G-20 की बैठक से पहले J&K में आतंकी हमला,पुंछ के लिए रवाना हुई NIA की जांच टीम,तलाशी अभियान जारी

 G-20 की बैठक से पहले J&K में आतंकी हमला,पुंछ के लिए रवाना हुई NIA की जांच टीम,तलाशी अभियान जारी
Sharing Is Caring:

जहां एक तरफ पुंछ में आतंकी हमला हो रही है।वहाँ अगले महीने g20 की बैठक होने वाली है।हालांकि यह हमला फिलहाल ऐसे समय में हुआ है, जब सभी सुरक्षा एजेंसियां ​​कश्मीर में अगले महीने शांत, सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरे माहौल में प्रस्तावित जी-20 बैठक की तैयारी में लगी हुई हैं।ऐसे में एकबार फिर से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए है। इधर अब देश कि सुरक्षा एजेंसियां ​​आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के नेटवर्क को खत्म करने की तैयारी कर रही हैं, NewS 38 min 696x392 1जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।बता दें कि, PAFF उन आतंकवादी संगठनों में से एक है, जो पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद कश्मीर में बहुत ज्यादा सक्रिय था। इस संगठन ने साल 2020 से अब तक लगभग 40 छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। सुरक्षा बलों ने मेंढर सब-डिवीजन के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है, जिसमें सेना और पुलिस दोनों के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल मौके पर मौजूद हैं।senaवही मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पुंछ के भिंबर गली में बीते गुरूवार को कल एक आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की जान चली गई थी। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।वही आपको मालूम हो कि आतंकियों ने घात लगाकर इस हमले को अंजाम दिया है। आतंकियों ने पहले सेना के वाहन को रोका और फिर उस पर अचानक ग्रेनेड से हमला किया। इसके बाद वाहन में आग लग गई और सेना के पांच जावन शहीद हो गए और एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। उसे राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post