मणिपुर में बढ़ा तनाव,ट्रेन सर्विस भी ठप-अलर्ट मोड में आर्मी,चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

मणिपुर में बुधवार को भड़की हिंसा के बाद स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है. सोशल मीडिया पर हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं. इस बीच मणिपुर हिंसा से जुड़ी फर्जी खबरों को लेकर भी भारतीय सेना अलर्ट नजर आ रही है. इस बीच मणिपुर में रेलवे सर्विस को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया है.वही बता दें कि मणिपुर में हिंसा के बीच कल गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर से सीएम बिरेन सिंह से बातचीत कर मौजूदा हालात की रिपोर्ट ली है इसके साथ ही केंद्र सरकार ने एक्स्ट्रा फोर्स भेजी है।इस बीच सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे तस्वीरों और वीडियो में कई वीडियो फर्जी होने की आशंका जताई जा रही है.ऐसे में इससे मणिपुर की स्थिति पर कोई असर ना पड़े, इसके लिए इंडियन आर्मी सतर्क नजर आ रही है.वहीं सेना ने लोगों से अपील की है कि वह केवल उन्हीं जानकारी पर भरोसा करें जो आधिकारिक सूत्रों के हवाल से दी जा रही हैं.
भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि मणिपुर हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. इनमें असम राइफल्स पोस्ट पर हमले का वीडियो भी शामिल है.