मणिपुर हिंसा पर नजर बनाए हुए हैं गृह मंत्री अमित शाह,कर्नाटक दौरा भी किया रद्द

 मणिपुर हिंसा पर नजर बनाए हुए हैं गृह मंत्री अमित शाह,कर्नाटक दौरा भी किया रद्द
Sharing Is Caring:

गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर में बिगड़े हालात के मद्देनजर हालात पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्र सरकार ने राज्य में 1500 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है. इसके अलावा गुरुवार को भी गृह मंत्री अमित शाह ने दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी. गृहमंत्री को आज कर्नाटक जाना था विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए लेकिन आज वह नहीं जा रहे हैं.वही बता दें कि इधर मणिपुर में बुधवार को भड़की हिंसा के बाद स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है. Screenshot 2023 05 05 10 43 49 90 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12सोशल मीडिया पर हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं. इस बीच मणिपुर हिंसा से जुड़ी फर्जी खबरों को लेकर भी भारतीय सेना अलर्ट नजर आ रही है. इस बीच मणिपुर में रेलवे सर्विस को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मणिपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को बंद कर दिया है.वही बता दें कि मणिपुर में हिंसा के बीच कल गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर से सीएम बिरेन सिंह से बातचीत कर मौजूदा हालात की रिपोर्ट ली है इसके साथ ही केंद्र सरकार ने एक्स्ट्रा फोर्स भेजी है।इस बीच सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे तस्वीरों और वीडियो में कई वीडियो फर्जी होने की आशंका जताई जा रही है.Screenshot 2023 05 04 14 14 45 10 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12ऐसे में इससे मणिपुर की स्थिति पर कोई असर ना पड़े, इसके लिए इंडियन आर्मी सतर्क नजर आ रही है.वहीं सेना ने लोगों से अपील की है कि वह केवल उन्हीं जानकारी पर भरोसा करें जो आधिकारिक सूत्रों के हवाल से दी जा रही हैं.भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि मणिपुर हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. इनमें असम राइफल्स पोस्ट पर हमले का वीडियो भी शामिल है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post