ED के सामने आज पेश होंगे तेजस्वी यादव,लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है मामला

 ED के सामने आज पेश होंगे तेजस्वी यादव,लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है मामला
Sharing Is Caring:

लैंड फॉर जॉब स्कैम केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है तो कल ईडी के पटना दफ्तर में आरजेडी चीफ लालू यादव से 10 घंटे तक पूछताछ की गई। लालू से पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर जमा रहे। लालू की बेटी मीसा भारती पूरे समय ईडी दफ्तर के बाहर अपने पिता का इंतजार करती रहीं और अपने पिता की सेहत का हवाला देते हुए ईडी के एक्शन की टाइमिंग पर सवाल उठाती रहीं। बावजूद इसके ईडी ने लालू यादव से 10 घंटे की पूछताछ में करीब 50 सवाल दागे। लैंड फॉर जॉब स्कैम में ED की चार्जशीट के मुताबिक लालू समेत परिवार के 5 लोग आरोपी हैं।लैंड फॉर जॉब मामले में घिरे लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और 2024 की शुरुआत के साथ ही लालू परिवार को एक के बाद एक झटका लग रहा है। 28 जनवरी को लालू फैमिली बिहार की सत्ता से बेदखल हो गई। कल लालू यादव से ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की है तो आज तेजस्वी का नंबर है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ करने वाली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post