मोदी मंत्रिमंडल में मुस्लिम चेहरा नहीं होने पर भड़के तेजस्वी यादव,सबको साथ लेकर चलना चाहिए चाहे उनकी धर्म या जाति कुछ भी हो

 मोदी मंत्रिमंडल में मुस्लिम चेहरा नहीं होने पर भड़के तेजस्वी यादव,सबको साथ लेकर चलना चाहिए चाहे उनकी धर्म या जाति कुछ भी हो
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी मुस्लिम सांसद को शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे उनकी धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए. पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों को उन लोगों से घृणा तो है ही. सब लोग यह बात को जानते हैं. सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे धर्म या जाति कुछ भी हो. सभी का सम्मान होना चाहिए।इससे पहले सोमवार को भी नेता प्रतिपक्ष ने मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के लोगों को बड़ा विभाग नहीं दिए जाने पर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि बहुत चर्चा हो रही थी कि यह विभाग, वह विभाग मिलेगा लेकिन, आखिरकार बिहार के मंत्रियों को ‘झुनझुना’ थमा दिया गया. बिहार इस बार सरकार में निर्णायक भूमिका में है. नीतीश कुमार चाहें तो इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है. जातीय गणना और आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग को भी आगे बढ़ाना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post