पीएम मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर बोले तेजस्वी,BJP की हालत बहुत बुरी बिहार में हो रही है खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बहुत अच्छा है वे (PM मोदी) 5 साल बाद फिर आ रहे हैं. नौकरी का एजेंडा उनको रोड पर ले आया है, जो सबसे सुरक्षित सीट बोलते थे उसमें भी आकर रोड शो करना पड़ रहा है. मैं कहता था चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. भाजपा की हालत बहुत बुरी है. भाजपा यहां से समाप्त हो गई है. हमने पहले भी कहा है ‘सुन भाई सुन, देश की धुन, INDIA गठबंधन इज कमिंग ऑन फोर्थ जून’
Comments