प्रशांत किशोर ने नित्यानंद राय पर बोला हमला,कहा-इन नेताओं से सवाल क्यों नहीं किए जाते?
समस्तीपुर में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के नेताओं का चुनावी दौरा लगातार जारी है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उजियारपुर में चुनावी रैली पर जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने सोमवार (06 मई) को तंज कसते हुए तीखे सवाल किए हैं.प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के पत्रकार नित्यानंद राय से सवाल पूछने का दम क्यों नहीं दिखाते. उनसे पूछना चाहिए कि उजियारपुर के लिए कुछ किया भी है? बिहार में शर्ट के ऊपर जिसने गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है. उनसे कितनी बार पूछा जाता है कि उन्होंने कुछ किया भी है बिहार के लिए? उन्होंने क्या किया है आपने संसदीय क्षेत्र उजियारपुर के लिए? इन नेताओं से सवाल क्यों नहीं किए जाते? एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि “मैं तो बिहार में पदयात्रा कर रहा हूं मैंने तो किसी से वोट भी नहीं मांगा न ही किसी से पैसे ले रहा हूं. मैंने तो जनता को जागरूक करने का बेड़ा उठाया है. इसलिए पैदल यात्रा कर रहा हूं. हम आज हर जगह बोल रहे हैं कि समाज में बेहतरी हो. इसलिए अपने शरीर और ताकत को खपा कर गांव-घर घूम रहे हैं और लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि अपने लिए न सही, अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिए.”बता दें कि बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से है. इस सीट पर एक दशक बाद आरजेडी ने आलोक मेहता पर भरोसा जताया है. यहां बीजेपी और आरजेडी दोनों की किस्मत दांव पर लगी है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के पक्ष में वोट मांगने के लिए अमित शाह यहां रैली करने आ रहे हैं. जिसे लेकर प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है.