फिर से घिर गए तेज प्रताप यादव,समर्थक अविनाश के आरोप से बढ़ी राजनीतिक पारा

 फिर से घिर गए तेज प्रताप यादव,समर्थक अविनाश के आरोप से बढ़ी राजनीतिक पारा
Sharing Is Caring:

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से वो चर्चा में आ गए हैं. इस बार वो अपने एक समर्थक के कारण चर्चा में आए हैं, जिसने उन पर गंभीर आरोप लगाया है. अविनाश नाम के इस समर्थक का कहना है कि तेज प्रताप ने अपने गुंडों से उसकी पिटाई कराई है.दरअसल अविनाश नाम के समर्थक ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में तेज प्रताप के लिए उन्होंने हर स्तर पर काम किया, लेकिन 7 दिसंबर को 20-25 गुंडों के साथ तेज प्रताप ने उनकी पिटाई करवा दी.

1000637243

अविनाश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में अविनाश ने कहा कि चुनाव प्रचार में उन्होंने तेज प्रताप के लिए पूरी शिद्दत से काम किया, लेकिन 7 दिसंबर को तेज प्रताप ने अपने 20-25 गुंडों से उनकी पिटाई करवा दी. वीडियो में अविनाश कहता है कि उसके कपड़े फाड़ दिए गए. उन्होंने बताया कि तेज प्रताप के आवास पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसने कहा कि 26 नंबर स्थित सरकारी आवास पर यह पूरी घटना हुई. तेज प्रताप सामने खड़े होकर के पिटाई करवाते रहे.अविनाश ने कहा कि उसकी न्यूड वीडियो भी बनाई गई. उसने बताया कि उसके मोबाइल को भी अपने पास रात में 9 बजे से लेकर के 1:30 बजे तक रखा. अविनाश ने का कहना था कि वो अपने एक रिश्तेदार के साथ तेज प्रताप के घर गया था. तेज प्रताप ने भरोसा दे करके उसे अंदर बुलाया और उसके बाद उसकी पिटाई कराई.उसने बताया कि रविवार को वह खान सर के यहां रिसेप्शन में गए थे जहां तेज प्रताप ने उनका मोबाइल छीन लिया. बाद में उसे अपने 26 नंबर आवास पर बुलाया गया. वहां सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन सुबोध राय व सत्येंद्र राय को गाली देने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया.अविनाश का कहना है कि विवेक प्रकाश नाम के एक शख्स के द्वारा उसकी पिटाई कराई गई. उसने बताया कि विवेक प्रकाश ने आरेडी के नेताओं को गाली देने के लिए कहा लेकिन उसने गाली नहीं दी. उसने कहा कि तेज प्रताप यादव का जो चेहरा सामने आया है, उस पर से उसका अब भरोसा उठ गया है. इस पूरे प्रकरण को लेकर के उसने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post