ट्रेनिंग लो और 8 से 10,000 महीना कमाओ,CM शिवराज ने शुरू की सीखो-कमाओ योजना

 ट्रेनिंग लो और 8 से 10,000 महीना कमाओ,CM शिवराज ने शुरू की सीखो-कमाओ योजना
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के युवा अब काम सीखेंगे और उसके बदले में उन्हें 8 से 10,000 रुपये महीने राशि भी मिलेगी. चुनावी साल में मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकार का यह सबसे अनूठा एलान है. मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहां ऐसी योजना लागू की गई है. मध्य प्रदेश में ‘सीखो कमाओ योजना’ शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में युवाओं को स्वीकृति पत्र देकर इस योजना का औपचारिक शुभारंभ कर दिया है.cm shivraj singh chouhan 31 07 2023 1280 720 वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में हलचल तेज है. मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी हफ्ते राज्य में कैबिनेट विस्तार हो सकता है, जिसको लेकर शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात की है.सूत्रों के मुताबिक इस साल के अंत में होने वाले विधानसभी चुनाव से पहले पार्टी के तीन सीनियर विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. students admission 1बताया जा रहा है इस विस्तार में विध्य से राजेंद्र शुक्ला, महाकौशल से गौरी शंकर बिसेन और लोधी समाज से जालम सिंह पटेल को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. मौजूदा समय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ 30 मंत्रियों का साथ है. वहीं, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 35 पद हैं. इस हिसाब से अभी भी कुल चार पद ख़ाली हैं. क्योंकि साल के अंत में राज्य में चुनाव होने हैं इसलिए नए मंत्रियों का कार्यकाल तकरीबन डेढ़ माह का ही होगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post