सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में होगी T20 वर्ल्ड कप,टीम का हुआ ऐलान,शुभमन गिल बाहर

 सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में होगी T20 वर्ल्ड कप,टीम का हुआ ऐलान,शुभमन गिल बाहर
Sharing Is Caring:

अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 20 दिसंबर को मुंबई के BCCI हेडक्वार्टर में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें उन 15 खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगी जो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते दिखेंगे. टीम से जुड़ी सबसे बड़ी खबर शुभमन गिल को लेकर रही, जिन्हें जगह नहीं दी गई है. गिल की जगह ईशान किशन की वापसी हुई है. T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने किया.शुभमन गिल के बाहर होने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं ईशान किशन के साथ टीम में रिंकू सिंह की भी वापसी हुई है. रिंकू सिंह T20 एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे मगर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया था.

1000644659

T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी ड्रॉप कर दिया गया है. जितेश शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे.T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के पेस अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते दिखेंगे. स्पिन का दारोमदार वरुण चक्रवर्ती-कुलदीप यादव के कंधों पर होगा. इन सबके अलावा हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए हैं.साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों का प्रदर्शन धमाकेदार रहा था. उसी का नतीजा है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में भी बनाए रखने का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के 4 मैचों में 187 रन बनाकर तिलक वर्मा टीम के टॉप स्कोरर रहे थे. उनके बाद हार्दिक पंड्या रहे, जिन्होंने 3 पारियों में 186 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और 2 अर्धशतक के साथ 142 रन बनाए थे. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. उन्होंने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.T20 वर्ल्ड कप टीम में ईशान किशन की वापसी की वजह सैयद मुश्ताक अली में किया उनका प्रदर्शन है. वो उस घरेलू T20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे. ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी के जोर पर खुद की कप्तानी में झारखंड को पहली बार SMAT का खिताब जिताया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं शुभमन गिल की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली T20 सीरीज की 3 पारियों में वो 32 रन ही बना सके.सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह

Comments
Sharing Is Caring:

Related post