तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को बताया भ्रष्टाचार का राजा,कहा-भ्रष्टाचार का अब खुलने वाला है भंडार
तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अपने पत्र में आगे लिखा है, ‘हालांकि अब भ्रष्टाचार का एक भंडार खुलने वाला है, कविता की इस गिरफ्तारी से आप और भ्रष्टाचार के राजा मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल सहित आपके सभी भ्रष्ट सहयोगी, उजागर होने जा रहे हैं. आपने और आपकी पार्टी ने सिंगापुर, हांगकांग और जर्मनी में जो हजारों करोड़ रुपये लूटे और जमा किए हैं, वह सब खुले में आ जाएगा, मुझे यकीन है कि आप और संबंधित लोग इसे समझते हैं.’आपको बता दें कि एक दिन पहले ED ने भी बयान जारी कर कहा था कि के कविता, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में सौ करोड़ रुपये के लेन देन में शामिल रही हैं।
Comments