इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू हुई खींचतान,नीतीश के MLC ने कांग्रेस पर आज लगाया गंभीर आरोप

 इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू हुई खींचतान,नीतीश के MLC ने कांग्रेस पर आज लगाया गंभीर आरोप
Sharing Is Caring:

नरेंद्र मोदी की सरकार को हटाने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है. 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति बन रही है. लगातार इंडिया गठबंधन के नेता बैठक भी कर रहे हैं पर सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू सीधे तौर पर कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगी है. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. मंगलवार (16 जनवरी) को दिए बयान में उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं.खालिद अनवर ने कहा कि कांग्रेस कभी इलेक्शन तो कभी अन्य चीजों में व्यस्त रही जिसके कारण सीट शेयरिंग में देरी हुई. सीट शेयरिंग का मामला अभी तक फंसा हुआ है. बदकिस्मती है कि जिस पार्टी की लीडरशिप में आगे बढ़ना चाह रहे थे उस पार्टी की रफ्तार वह नहीं जो हमलोग चाह रहे. कांग्रेस में पार्टी का सिस्टम ज्यादा है. उसमें कई ग्रुप हैं।

IMG 20240116 WA0001 1

जिस उदार दिल से काम होना चाहिए था वह नहीं हुआ.खालिद अनवर ने आगे कहा कि हम देश में सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे हैं और कांग्रेस सीटें गिनने में लगी है. 17 सीट तो हमारी है ही. यह हमें मिलनी ही चाहिए. बाकी सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस को जल्द बात करनी चाहिए. नीतीश कुमार ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए विपक्षी एकता नहीं की थी. देश के 130 करोड़ लोगों के लिए किया है. हम अपने उसूलों से समझौता नहीं कर सकते. बाकी पार्टियों को तय करना है. उन्हें हमारे साथ रहना है या नहीं.बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इससे पहले यह बात कह चुके हैं कि कांग्रेस का ध्यान लोकसभा चुनाव पर नहीं है. सीएम ने यह बयान तब दिया था जब कुछ महीने पहले ही पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ था. अब एक बार फिर नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने कुछ वैसा ही बयान दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post