दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुंदरकांड पर ओवैसी ने कसा तंज,कहा-संघ के एजेंडे को आप दे रही है साथ RSS का है छोटा रिचार्ज
एएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी (AAP) को आरएसएस का छोटा रिचार्ज बताया है. ओवैसी ने आम आदमी पार्टी पर यह हमला उसके सुंदरकांड पाठ को लेकर किया है. एएमआईएम चीफ ने कहा कि ये लोग संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं. बिल्किस बानो के मसले पर इनलोगों ने चुप्पी साधे रखी थी. जब पूछा गया तो आप के नेताओं ने कहा कि वे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं.ओवैसी ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ किस मसले से जुड़ा है. शिक्षा या स्वास्थ्य? एएमआईएम चीफ ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर कहा, ‘आरएसएस का छोटा रीचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. ये फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया.’ओवैसी ने आगे लिखा, ‘आपको याद दिला दूं कि ये लोग बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी बनाई रखी थी और कहा था कि वो सिर्फ शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं. क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? असल बात तो यही है के इन्हें इंसाफ से परहेज है. संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं. हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो वाह!’