आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ेगी कई राज्यों की हालात,आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट हुई जारी

 आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ेगी कई राज्यों की हालात,आने वाले दो दिनों के लिए अलर्ट हुई जारी
Sharing Is Caring:

देश के कई राज्यों में चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने का अनुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से लू (Heat Wave) चलने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही देश के 20 राज्यों में आज आंधी-तूफान और बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।राजस्थान, महराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्य पहले से ही भूषण लू की चपेट में हैं। राजस्थान के बाढ़मेर जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच रहा है। राजस्थान के 6 जिलों में आज लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।बिहार के मौसम में थोड़ा बदलाव है। कई जिलों में यहां आंधी-तूफान और बारिश हो रही है।

1000507469

आज भी कई जिलों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश का अनुमान है। बिहार में सोमवार को आसमानी बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। अरवल में तीन लोगों की और गोपालगंज जिले में एक लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है। देश के कई राज्यों में आज मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश के 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान है। महाराष्ट्र और झारखंड के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में हल्की बारिश और आंधी आने का अनुमान जताया है। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भी आज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, असम, मणिपुर, मेघालय के कई जिलों में पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post