‘गड्ढा बताओ, इनाम पाओ’ बिहार में अब कहीं नहीं दिखेगी सड़कों पर गड्ढा!ठेकेदारों की बजेगी बैंड?

 ‘गड्ढा बताओ, इनाम पाओ’ बिहार में अब कहीं नहीं दिखेगी सड़कों पर गड्ढा!ठेकेदारों की बजेगी बैंड?
Sharing Is Caring:

बिहार की नीतीश कुमार सरकार सड़कों पर बने गड्ढे की पहचान करने और उनको ठीक करने के लिए नई पॉलिसी लेकर आई है. सरकार की नई पॉलिसी ‘गड्ढा बताओ, इनाम पाओ’ है. जिसके जरिए बिहार में सड़कों के गड्ढे का फोटो भेजने पर 5 हजार रुपए के इनाम की व्यवस्था की गई है. सरकार की ओर से यह पहल राज्य की सड़कों को बेहतर बनाने और गड्ढा मुक्त करने के लिए लिया गया है.बिहार में सड़कों को लेकर एक कहावत कहा जाता रहा है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, लेकिन अब सरकार ने सड़कों को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

1000660846

पथ निर्माण विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब बिहार की सड़कों का इलाज कर दिया जाएगा.नई पॉलिसी के अनुसार यदि कोई आम आदमी सड़क पर गड्ढे की जानकारी सरकार को देता है यानी तस्वीर भेजता है तो विभाग उस सूचना को सत्यापित करेगा. जानकारी सही पाए जाने पर शिकायतकर्ता को 5000 रुपए का इनाम दिया जाएगा और सूचना मिलने के मात्र 72 घंटे के भीतर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.यह योजना 15 फरवरी से शुरू की जाएगी. इसके लिए रोड एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जा रही है.पथ निर्माण विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब बिहार की सड़कों का इलाज कर दिया जाएगा. नई पॉलिसी से टूटी हुई सड़कों की पूरी जानकारी मिलेगी और उसे समय रहते ठीक भी कर दिया जाएगा.दरअसल, नीतीश कुमार सरकार की कोशिश यह है कि राज्य की सड़कों की स्थिति को बेहतर किया जाए. चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर बिहार की सड़कों को लेकर कई सारे वीडियो और फोटो भी वायरल हुए थे. अब चुनाव बीत चुका है और नीतीश सरकार की वापसी भी हो चुकी है, ऐसे में अब सरकार ने इस ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है.सरकार का मानना है कि गड्ढों की तस्वीर सामने आने के बाद उसे ट्रैक करना आसान हो जाएगा और विभाग आसानी से संपर्क भी साध सकता है. जो भी शख्स फोटो या वीडियो शेयर करेगा विभाग की ओर से संपर्क साधा जाएगा और फिर उसे इनाम दिया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post