ईवीएम मामले पर बोली शिवसेना,EVM हैक होती तो राहुल गांधी 2 सीटों पर नहीं जीते होते चुनाव
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि 2024 में जो चुनाव हुए हैं उसमें EVM हैक नहीं हुई हैं. अगर EVM हैक हुई होतीं तो राहुल गांधी 2 सीटों पर नहीं जीतते, अगर EVM हैक होती तो बीजेपी सिर्फ 240 सीटों पर नहीं रुकती, अगर EVM हैक होती तो कांग्रेस को 99 सीटें नहीं मिलतीं. निश्चित तौर पर EVM हैक नहीं हुई हैं, जो लोग चुनाव जीतने के बाद भी यह कह रहे हैं, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
Comments