महाराष्ट्र में सीएम नीतीश का स्वागत करने के लिए तैयार है शरद पवार,बोले-बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने की जरूरत

 महाराष्ट्र में सीएम नीतीश का स्वागत करने के लिए तैयार है शरद पवार,बोले-बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ने की जरूरत
Sharing Is Caring:

विपक्षी एकता के मिशन पर निकले नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो एनसीपी चीफ शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इस बीच शरद पवार का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि वो नीतीश के मुंबई दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। पवार ने ये भी कहा कि देश को भारतीय जनता पार्टी के विकल्प की जरुरत है। ये बयान उन्होने सोलापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। शरद पवार पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए एक रैली में भाग लेंगे।Uddhav Thackeray 6 3वही दूसरी तरफ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मिशन विपक्षी एकता में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई का दौरा कर सकते हैं। और वहां वो एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।उससे पहले बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था जिसमे उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे और राहुल गांधी के साथ साथ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सियासी घटनाक्रम पर चर्चा किया था।उसके बाद सीएम नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।दरअसल बता दें कि शरद पवार मुबई में उपलब्ध होंगे। क्योंकि अभी वो मुंबई से बाहर हैं। और कयास लगाए जा रहे हैं कि मुलाकात की तारीख तभी तय होगी। जब वो मुंबई आ जाएंगे। sharad pawar speech1और 11 मई तक उनके मुंबई पहुंच जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की उद्धव ठाकरे और शरद पवार से फोन पर बात हुई है।नीतीश के उद्धव और शरद पवार से मुलाकात इसलिए भी तय मानी जा रही है। क्योंकि हाल ही में विपक्षी एकता की मुहिम का संदेश लेकर विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शरद पवार व उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। जिसमें तय हुआ था कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार मुंबई आकर दोनों से मुलाकात करेंगे। हाल ही में नीतीश कुमार ने अपने एक बयान में मिनिमम कॉमन प्रोग्राम की भी बात की थी। और बहुत जल्द पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है।इससे पहले कल यानी 9 मई को सीएम नीतीश ओडिशा दौरे पर रहेंगे। 380176 oppositionजहां वो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुला करेंगे। ये बैठक उनके आवास पर होगी। इससे पहले नीतीश कुमार ने एक दिन में प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। और को हारने के पहलूओं पर चर्चा हुई थी। वहीं अपने दिल्ली दौर पर नीतीश ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी, डी राजा से भी मिले थे। और विपक्षी एकता को लेकर गहन चिंतवन हुआ था। इस दौरान नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post