लाल से हरे निशान में लौटा सेंसेक्स-निफ्टी,SC से क्लीन चिट मिलने के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों में जबरदस्त तेजी
लाल से हरे निशान में लौटा आया भारतीय बाजार है। बीएसई सेंसेक्स 217.42 अंक की तेजी के साथ 61,947.10 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएससी निफ्टी 78.20 अंक की मजबूती के साथ 18,281.60 अंक पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आज भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी। बीएसई सेंसेक्स 88.18 अंक टूटकर 61,641.50 अंक पर खुला था। वहीं, एनएसई निफ्टी 13.25 अंक लुढ़ककर 18,190.15 पर था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की ओर से अडाणी ग्रुप को राहत मिलने के बाद ग्रुप कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। वही आपको बताते चले कि अडाणी ग्रुप के 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहें हैं। अडाणी इंटरप्राइजेट में 3 फीसदी से अधिक तो अडाणी ट्रांशमिशन में करीब 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।