यूपी विधानसभा की भी बढ़ाई गई सुरक्षा,संसद की सुरक्षा में सेंध के बाद लिया गया यह फैसला

संसद की सुरक्षा में चूक होने के बाद अब यूपी विधान भवन भी अपनी सुरक्षा को लेकर नए सिरे से समीक्षा कर रहा है. दिल्ली में संसद में सुरक्षा को लेकर के हुई चूक विजिटर पास के माध्यम से हुई थी. दोनों युवक सांसद से मिले पास के जरिए वहां तक पहुंचे थे. इसके बाद यूपी विधानसभा में भी लोगों को सदन में पहुंचने के लिए बनने वाले पास अब जांच के बाद ही बनेंगे. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए विजिटर पास बनाए जाने की व्यवस्था बनी रहेगी और पुख्ता जांच के बाद विजिटर पास बनाए जाएंगे. यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि विधान भवन में पहले से ही अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक के लिए अलग-अलग सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

हमारी सुरक्षा व्यवस्था पहले से मजबूत है और हम लगातार इसको अपग्रेड करते रहते हैं. हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं. वहीं आधुनिक उपकरणों में स्कैनर, मेटल डिटेक्टर जैसी व्यवस्थाएं भी हमारे पास हैं. स्पीकर ने कहा कि विधान भवन में उन्हीं गाड़ियों की एंट्री होती है जिनपर विधानसभा का पास है और गाड़ियों को भी पूरी तरीके से चेक करके ही अंदर भेजा जाता है. हालांकि उन्होंने कहा कि किसी तरीके की कोई रोक अलग से नहीं लगाई जाएगी. सब कुछ सामान्य रूप में चलता रहेगा, लेकिन सुरक्षा का घेरा बड़ा कर दिया जाएगा जिससे पर्याप्त जांच होने के बाद ही लोग अंदर आ सके. सतीश महाना ने कहा कि सदन की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और उसकी सुरक्षा के लिए जो भी करना होगा उसे निश्चित तौर पर किया जाएगा. सतीश महाना ने कहा कि उन्होंने 25 से अधिक देशों की संसद और विधान भवन देखे हैं और वहां पर भी विजिटर के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं रहती है. विजिटर आ जा सकते हैं पर सही जांच पड़ताल के बाद आए यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है और वह हम करेंगे।