राजधानी पटना में सरस मेला की आज से होगी शुरूआत,17 राज्यों से आने वाली महिला उद्यमियों का दिखेगा जलवा

 राजधानी पटना में सरस मेला की आज से होगी शुरूआत,17 राज्यों से आने वाली महिला उद्यमियों का दिखेगा जलवा
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना का गांधी मैदान इन दिनों मेलों से गुलजार है।डिजनीलैंड, कश्मीरी मेला के साथ-साथ यहां मैजिक शो भी लगा है. अब आज शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले सरस मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस सरस मेले में 17 राज्यों के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल होंगी. इस मेले में जहां 17 राज्यों की संस्कृति और लोककला को देखने का मौका मिलेगा, वहीं बिहार की संस्कृति और लोककला भी देखने को मिलेगी।इस मेले में प्रदेश के 38 जिलों से कुल 180 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियां भी उपस्थित रहेंगी।

IMG 20231215 WA0001

सरस मेले का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (जीविका), बिहार द्वारा किया जा रहा है. बताया जाता है कि अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, जम्मू काश्मीर, कर्नाटक, असम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मणिपुर से स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमी, स्वरोजगारी अपने उत्पाद, व्यंजन व शिल्प को लेकर शामिल होंगी।बताया जाता है कि सुबह 10 बजे से लेकर रात के आठ बजे तक सरस मेला चलेगा. प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. मेले में बच्चों का भी ख्याल रखा गया है. यहां पालनाघर एवं फन जोन भी लगाया गया है. 15 से 29 दिसंबर तक आप इस सरस मेले का आनंद ले सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post