सम्राट चौधरी ने 2024 चुनाव में बिहार फतह के लिए बताया प्लान,बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम नीतीश पर बोला हमला

 सम्राट चौधरी ने 2024 चुनाव में बिहार फतह के लिए बताया प्लान,बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में सीएम नीतीश पर बोला हमला
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार जीतने के लिए बीजेपी ऐड़ी- चोटी का जोर लगा रही है। बीजेपी ने बिहार में केंद्र सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मजबूत प्लान बनाया है। आने वाले दिनों में बीजेपी प्रदेश में महासंपर्क अभियान चलाएगी। इसमें नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शनिवार को यह घोषणा की है। सम्राट को दो महीने पहले ही बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई।nitish kumar tejashwi yadavपटना में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, आरसीपी सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे है। वही आपको बताते चलें कि सम्राट चौधरी ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। BJPउन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार को बर्बाद करने पर तुली हुई है। वही आपको जानकारी देते चले की जहां एक तरफ बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं तो वही दूसरी तरफ एनडीए से बगावत करने के बाद जदयू चीफ नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post