अब फिल्म ‘पुष्पा 3’ में एंट्री करेंगे सलमान खान,विलेन का निभाएंगे रोल?
जिन फिल्मों के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, उसमें अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 3’ भी शामिल है. जिसका दूसरा पार्ट 2024 दिसंबर में रिलीज हुआ था. साथ ही दुनियाभर से फिल्म ने 1871 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था. जबकि, पहले पार्ट को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. पर पार्ट 3 को रिलीज होने में अभी वक्त लगेगा. हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 3’ का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है. जिसके लिए एक ऑफिस किराए पर लिया गया है. इस स्टेज पर फिल्म की कहानी पर चर्चा की जाएगी. क्योंकि सुकुमार और अल्लू अर्जुन फिलहाल दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसी बीच पता लगा कि PUSHPA 3 में सलमान खान भी दिखने वाले हैं? क्या जानकारी मिल रही है.अगर आपने ‘पुष्पा 2’ देखी है, तो अच्छे से जानते हैं कि भंवर सिंह शेखावत यानी फहाद फासिल का रोल खत्म कर दिया गया था. जिसके बाद से ही ऐसी चर्चाएं तेज हैं कि विजय देवरकोंडा तीसरे पार्ट में विलेन बनकर फिल्म में एंट्री लेंगे या फिर फहाद फासिल को ही दोबारा पार्ट 3 में दिखाया जाएगा. पर लगता है कि सलमान खान सबका पत्ता काटने वाले हैं.

उन्हें फिल्म में इतने सॉलिड तरह से लाया जाएगा कि हर किसी के होश उड़ जाएंगे. जानिए सलमान खान की ‘पुष्पा 3’ में एंट्री को लेकर क्या पता लगा है?इंटरनेट पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि ‘पुष्पा 3’ में सलमान खान की एंट्री हो सकती है. अब क्योंकि यह देश की सबसे सक्सेसफुल फिल्म फ्रेंचाइज में से एक है. कहा जा रहा है कि मेकर्स अब इसे एक अलग लेवल पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. तीसरे पार्ट में सलमान के नए किरदार को इंट्रोड्यूस करवाया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि इस पिक्चर के साथ Mythri Movie Makers वाले उनके साथ एक स्टैंड अलोन फिल्म पर काम कर सकते हैं. इस यूनिवर्स में सलमान खान एक करोड़पति मास्टरमाइंड और बिजनेस टाइकून बने दिख सकते हैं. जो कि एक नेगेटिव किरदार होगा. साथ ही उनके किरदार का नाम ‘सुल्तान’ बताया जा रहा है. 10 साल पहले उन्होंने इस नाम की बॉलीवुड फिल्म की थी. हालांकि, सलमान खान की एंट्री की खबरों ने 2 बातों को हवा दी है. पहली- मैत्री मवूी मेकर्स के साथ सलमान खान की किसी फिल्म के लिए बातचीत चल रही है. दूसरी- पुष्पा 3 में नए विलेन सलमान खान ही हो सकते हैं.हालांकि, सलमान खान का रोल ‘पुष्पा 3’ में सिर्फ कुछ ही देर के लिए होगा. यानी एक कैमियो रोल होगा, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो मेकर्स एक स्टैंडअलोन पिक्चर पर काम कर सकते हैं. साथ ही उस फिल्म को भी पुष्पा यूनिवर्स का हिस्सा बनाया जाएगा. हालांकि, इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. क्योंकि फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. क्योंकि सलमान खान नेगेटिव रोल से दूरी बनाना ही पसंद करते हैं, तो इस पर बात कैसी बनी इसका कंफर्मेशन नहीं है. साथ ही 2028 तक पुष्पा 3 तो नहीं बनेगी, तो फिर प्री-प्रोडक्शन में ऐसी प्लानिंग हो भी रही है या नहीं, लोगों को मेकर्स के अनाउंसमेंट का इंतजार जरूर करना चाहिए.
