में आरएसएस की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक हुई शुरू,संघ प्रमुख के देशभर में प्रवास विषय पर होगी चर्चा

रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यानी आरएसएस के अखिर भारतीय प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई है. 12 जुलाई से 14 जुलाई तक बैठक चलेगी. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में देश भर से संघ की दृष्टि से 46 प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के कार्यकर्ता शामिल हैं. बैठक में संघ की कार्य योजनाओं पर चर्चा और समीक्षा हो रही है.दरअसल, हर साल संघ की तीन महत्वपूर्ण बैठकें होती हैं. आज से शुरू बैठक में हाल में संपन्न प्रशिक्षण वर्ग समेत दूसरे विषयों और उनके क्रियान्वयन समेत संघ के सभी कार्य विभाग के कार्यों पर चर्चा हो रही है. बैठक के दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत के देश भर में प्रवास के विषय पर भी चर्चा होगी. सुनील आंबेकर ने बताया कि वर्तमान में देशभर में 73,000 शाखाएं संचालित की जा रही हैं. आगामी शताब्दी वर्ष में देशभर के अंदर सभी मंडल स्तर तक कम से कम एक शाखा हो, इसकी योजना पर कार्य हो रहा है।