राजद नेत्री ने पोस्टर लगाकर नीतीश पर किया वार,नायक नहीं खलनायक हूं मैं..

इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन उससे पहले ही पोस्टरबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रगान का कथित अपमान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं. आरजेडी की तरफ से मुद्दे को विधानसभा और विधान परिषद में बवाल के बाद अब सड़कों पर मुद्दे पर भी ले जाने की तैयारी है. यही वजह है कि पोस्टर लगाकर सीएम को ‘नायक नहीं खलनायक’ बताने की कोशिश की गई है।आरजेडी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ‘बचोल’ और जेडीयू विधायक गोपाल मंडल हैं. वहीं बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं।

दरअसल, 20 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का शुभारंभ करने गए थे. जहां राष्ट्रगान के दौरान सीएम हंसते और हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो शेयर करत हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर हमला बोला और राष्ट्रगान के अपमान का गंभीर आरोप लगाया।इस मामले को लेकर शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए सीएम से माफी की मांग की. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इस मुद्दे को विधान परिषद में उठाया. आरजेडी कार्य स्थगन लाना चाहता था लेकिन स्पीकर की ओर से अनुमति नहीं मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ, जिस वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. आरजेडी इस मुद्दे को सड़क पर भी ले जाने की तैयारी में है।