आरजेडी चीफ लालू यादव फिर से जाएंगे विदेश,रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली से सिंगापुर के लिए भरेंगे उड़ान

 आरजेडी चीफ लालू यादव फिर से जाएंगे विदेश,रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली से सिंगापुर के लिए भरेंगे उड़ान
Sharing Is Caring:

राजद अध्यक्ष लालू यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. लालू यादव को एक बार फिर से सिंगापुर जा पड़ रहा है. हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी तबियत पूरी तरह से सही है. बस वह रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जा रहे हैं. सिंगापुर के लिए वह 13 अप्रैल को दिल्ली से उड़ान भरेंगे. अभी तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उनके साथ परिवार का कौन सदस्य साथ जाएगा. वही इधर बता दें कि रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद इफ्तारी जरूरी होता है क्योंकि, इसी के साथ रोजा मुकम्मल होता है।977201 lalu इस बीच बिहार में सियासी इफ्तार पार्टी का दौर जोरों पर है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सीएम आवास में इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद जदयू की ओर से शनिवार को हज हाउस में इफ्तार पार्टी की जा रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बीजेपी अब क्या कहेगी?वही बता दें कि इस इफ्तार से बीजेपी ने दूरी बना लिया है।17 04 2021 lalu yadav bail grants 21565812 154556732वही बीजेपी इस इफ्तार पार्टी को लेकर सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि सीएम के अपने गृह जिला में हाहाकार मचा हुआ है और सीएम इफ्तार पार्टी करने में व्यस्त है।वही आपको बतातें चले कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी की बीजेपी नेताओं ने जमकर मुखालफत की थी।जहाँ बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार हिंसा की आग में जल रहा है।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 और मुख्यमंत्री दावत दे रहे हैं। बीजेपी ने नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post