मालदीव और भारत के बीच संबंधों में आया खटास,मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दिया अल्टीमेटम,कहा-15 मार्च तक हटाएं भारतीय सेना
![मालदीव और भारत के बीच संबंधों में आया खटास,मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दिया अल्टीमेटम,कहा-15 मार्च तक हटाएं भारतीय सेना](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240113-WA0029-720x465.jpg)
मालदीव और भारत के बीच संबंधों में लगातार तल्खी बढ़ती जा रही है. इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक बार फिर से ‘इंडिया आउट’ का राग अलापा है।समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से अपने सैन्यबलों को मालदीव से फिर हटाने की मांग दोहराई है।
![मालदीव और भारत के बीच संबंधों में आया खटास,मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को दिया अल्टीमेटम,कहा-15 मार्च तक हटाएं भारतीय सेना 1 IMG 20240112 WA0030 1](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240112-WA0030-1-1024x567.jpg)
इसके साथ ही उन्होंने भारत को 15 मार्च का अल्टीमेटम दिया है. इससे पहले मालदीव ने दो माह पहले भारतीय सैनिकों को हटाने की मांग की थी. सरकारी आंकड़ों की माने तो मालदीव में 88 भारतीय सैन्यकर्मी हैं।
Comments