बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट,आज भी जारी रहेगा कोहरा-शीतलहर का प्रकोप
घने कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंड से फिलहाल लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. शुक्रवार को भी तेज सर्द हवा और कोहरे की वजह से लोगों को दिनभर ठिठुरन महसूस होती रही. राजधानी पटना का तो हाल और भी खराब रहा. स्थिति शीतलहर जैसी बनी रही. इसीलिए अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया. नतीजन, किसी भी जिले में शुक्रवार को सूरज दिखाई नहीं दिया. कड़ाके की ठंड की वजह से पटना, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा और पश्चिम चंपारण में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई. पटना में तो अब स्कूल 10 बजे से शुरू हो रहे हैं.

आज यानी शनिवार को भी मौसम का हाल वैसा ही रहने वाला है.मौसम विभाग के मुताबिक आज भी राज्य के 12 जिलों में अत्यंत घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. इसी को देखते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विजिबिलिटी बेहद कम रहने से सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी असर पड़ सकता है. शेष 26 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.आज यानी शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में सुबह के समय अत्यन्त घना कोहरा छाया हुआ है. दिन में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी. कोहरे का भी असर दिनभर बना रहेगा. साथ ही सर्द पछुआ हवा भी चलती रहेगी. इसीलिए आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया गया है.इसके अलावा, पटना, गया, जहानाबाद, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, सहरसा सहित शेष 26 जिलों में घना कुहासा छाया हुआ है. इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुल मिलाकर आज भी पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड और शीत दिवस जैसे स्थिति बनी रहेगी.आईएमडी ने बताया है कि इस कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम की यह स्थिति 23 दिसंबर तक ऐसी ही बनी रहेगी. उसके बाद राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है. तब तक लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।बिहार मौसम सेवा केंद्र की मानें तो पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिलों के भागों में दिन के समय तापमान 14-18°C (समान्य से बेहद कम) के बीच और राज्य के अन्य जिलों में 20-25°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. राज्य के अधिकांश भागों में शुष्क मौसम के साथ मध्यम गति (30 किमी/घंटा तक) की हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.पिछले दो दिनों के दौरान बिहार के अधिकांश जिलों का दिन का तापमान सामान्य से 10°C तक नीचे लुढ़क गया है. स्थिति ऐसी बन गई है कि कई जिलों में अधिकतम तापमान 15°C से भी नीचे पहुंच चुका है. डेहरी में दिन का अधिकतम तापमान 12.5°C, जबकि पटना में 14.8°C दर्ज किया गया. इसी तरह राज्य के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 15°C के आसपास रिकॉर्ड किया गया. इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान रहा।
