एम्स में 658 रिक्त पदों पर निकली भर्ती,यहाँ से डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
एम्स पटना की ओर से ग्रुप- A, B एवं C के नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गयी है। इस भर्ती के जरिए नॉन फैकल्टी के कुल 658 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में छपने के 30 दिनों तक निर्धारित की गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट एवं मेडिकल साइंस पटना की ऑफिशियल वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर भर सकते हैं।विभिन्न नॉन फैकल्टी पदों के लिए एम्स पटना की ओर से अलग-अलग योग्यता एवं निर्धारित की गयी है। पदों के अनुसार उम्मीदवारों ने 10वीं/12वीं/संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री/डिप्लोमा/परास्नातक/पीएचडी आदि होना चाहिए। इसके साथ ग्रुप ए के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 50 वर्ष होने चाहिए। इसके अलावा ग्रुप बी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम 45 वर्ष तथा ग्रुप सी के लिए न्यूनतम आयु 18 एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।