12वीं पास के लिए निकली हैं भर्तियां,ऐसे करें अप्लाई,बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान ने लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com के जरिए 30 जून 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए लैब टेक्नीशियन के कुल 2007 पदों को भरा जाएगा. इन पदों कुल 144 बैकलॉग के पद भी शामिल हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 31 मई शाम 4 बजे से जारी है. कैंडिडेट्स अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित लास्ट डेट तक अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में ही सबमिट करना होगा.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए जीव विज्ञान या गणित से अभ्यर्थी का 12वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं. वहीं जिन कैंडिडेट्स के पास लैब तकनीशियन में डिप्लोमा है. वह भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.