बिहार में आसमान से बरसी आफत,ठनका गिरने से 25 लोगों की मौत,सीएम नीतीश ने जताया शोक

 बिहार में आसमान से बरसी आफत,ठनका गिरने से 25 लोगों की मौत,सीएम नीतीश ने जताया शोक
Sharing Is Caring:

बिहार में मॉनसून सीजन के दौरान मंगलवार को आसमान से जमकर आफत बरसी। बारिश के दौरान गिरे ठनका ने 10 जिलों में 25 लोगों की जान ले ली। रोहतास जिले में 6, जहानाबाद – बक्सर में तीन-तीन, गया में दो और औरंगाबाद में एक की मौत हो गई। वहीं, पूर्वी बिहार में 10 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठनका से मौतों पर गहरा दुख प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजन को तुरंत 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाए। delhi rain 1उन्हों खराब मौसम में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले में रोहतास, करगहर, काराकाट, सूर्यपुरा और दावथ थाना क्षेत्रों में मंगलवार को छह लोग काल के गाल में समा गए। वहीं कुछ लोग झुलस गए। कई मवेशियों के मरने की भी सूचना है। मकान भी ध्वस्त होने की खबरें सामने आई हैं। इसके अलावा जहानाबाद में मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात से किसान समेत तीन लोगों की जान चली गई। काको प्रखंड में दो,monsoon rain updates it will rain soon in up bihar meteorological department told when will you get 1657941157 जबकि हुलासगंज में एक की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग भी जख्मी हो गए। इसी तरह बक्सर में ठनका ने तीन जानें लील लीं। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक तथा सिकरौल थाना इलाके में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं एक महिला व एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उधर, गया जिले में गर्भवती महिला और किसान की मौत हो गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post