कांग्रेस में जान फूंकेंगे राहुल गांधी,सब कुछ बन गया प्लान

 कांग्रेस में जान फूंकेंगे राहुल गांधी,सब कुछ बन गया प्लान
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार रात अपनी पार्टी की गुजरात इकाई की समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने संगठन के भीतर नेताओं की पदोन्नति और चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर मानदंड तय कर दिए. कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि सर्किट हाउस में हुई बैठक में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी की राज्य इकाई के प्रभारी मुकुल वासनिक के अलावा राज्य में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए.राहुल गांधी ने राज्य के नेताओं के प्रदर्शन की समीक्षा की और उन्हें 2027 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने का जिम्मा सौंपा गया.

1000507891

इस दौरान राहुल गांधी ने साफ-साफ कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वालों को ही पदोन्नति मिलेगी, हर वरिष्ठ नेता की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन्हें उसी के अनुसार काम सौंपा जाएगा.राहुल गांधी ने कहा कि जो नेता अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहेंगे, उन्हें कोई पद नहीं मिलेगा और जो केवल चुनाव के दौरान सक्रिय होंगे, उन्हें पार्टी का टिकट नहीं मिलेगा. उन्होंने बैठक में उपस्थित पार्टी नेताओं से कहा कि जनता के बीच रहकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को टिकट दिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि गुजरात में पार्टी के सत्ता में आने पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्षों को मंत्री बनाया जाएगा.राहुल गांधी ने पहले गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा था कि पार्टी से कुछ ऐसे लोगों को बाहर करने की जरूरत है जो बीजेपी से मिले हुए हैं. अगर हम लोगों के साथ रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो हमें दो काम करने होंगे, पहला काम वफादारों और बीजेपी समर्थकों को चिन्हित करना होगा. अगर हमें चाहें जितने लोगों को हटाना पड़े, तो हमें उन्हें हटाना चाहिए. बीजेपी के लिए काम करने वालों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आप अंदर से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. आपके लिए यहां कोई जगह नहीं है.बता दें कि राहुल गांधी आज अरवल्ली जिले के मोडासा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जिलाध्यक्ष चुनने के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस तीन दशक से ज्यादा समय से गुजरात की सत्ता से बाहर है. राहुल का यह दौरा 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में कांग्रेस अधिवेशन के बाद हो रहा है. तब से पहले राहुल गांधी ने मार्च में राज्य का दौरा किया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post