बेल्जियम में बोले राहुल गांधी-देश को बदलने की हो रही है कोशिश

 बेल्जियम में बोले राहुल गांधी-देश को बदलने की हो रही है कोशिश
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों के यूरोप दौरे के तहत बेल्जियम में हैं, जहां उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में केंद्र की मोदी सरकार के रुख का समर्थन किया है. राहुल गांधी ब्रसेल्स में मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उनसे पूछा गया कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को लेकर भारत में विपक्ष की क्या राय है?इस पर राहुल गांधी ने कहा, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि संघर्ष (रूस और यूक्रेन के बीच) पर भारत की वर्तमान स्थिति से विपक्ष सहमत होगा. रूस के साथ हमारे संबंध हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि सरकार वर्तमान में जो कर रही है, विपक्ष का उससे अलग कोई रुख होगा.जी20 के शिखर सम्मेलन के डिनर में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं बुलाए जाने को लेकर जब राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इसमें क्या विरोधाभास है?

IMG 20230908 WA0055

उन्होंने (बीजेपी) विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है. यह आपको कुछ बताता है.”उन्होंने आगे कहा, “यह आपको बताता है कि वे (बीजेपी) भारत की 60% आबादी के नेता को महत्व नहीं देते हैं. ये कुछ ऐसा है, जिसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए कि उन्हें ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही है और इसके पीछे किस प्रकार की सोच है.”इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा, देश को बदलने की कोशिश हो रही है. राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमले की बात दोहराई. कांग्रेस नेता ने कहा, निश्चित रूप से भारत में भेदभाव और हिंसा बढ़ी है. हर कोई ये बात जानता है. अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है. साथ ही दलित और दूसरी जातियों पर हमला हो रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post