15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे प्रधामंत्री मोदी,G 20 से हटकर होंगी यह सभी बैठकें

 15 द्विपक्षीय बैठक करेंगे प्रधामंत्री मोदी,G 20 से हटकर होंगी यह सभी बैठकें
Sharing Is Caring:

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देश के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि दल दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इससे इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के नेताओं के साथ बैठकें करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

IMG 20230908 WA0014 2

9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपियन यूनियन/यूरोपियन काउंसिल , ब्राजील और नाइजीरिया के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post