कोल माइंस में काम करने वाले कर्मियों से मिले राहुल गांधी,सबकी सुनी बातें
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना में सिंगरेनी कोल माइंस (SCCL) में काम कर रहे कर्मचारियों से मुलाकात की.कांग्रेस ने एक्स पर सांसद राहुल गांधी और एससीसीएल में काम कर रहे कर्मचारियों की फोटो शेयर की है. इस फोटो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्मचारियों के साथ बैठकर बातचीत करते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. तेलंगाना में चुनाव प्रचार में रोड शो के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी आएंगे और आपसे कहेंगे मैं हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये डाल दूंगा. नोटबंदी से काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ जाउंगा. वो आकर कहेंगे जीएसटी से से गरीबों का फायद होगा. दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गरीब को 3 एकड़ जमीन दूंगा. ये लोग एक के बाद एक झूठ बोलते हैं, लेकिन मैं आपसे झूठ बोलने नहीं आया हूं.”कांग्रेस तेलंगाना में विजयभेरी यात्रा कर रही है. इस यात्रा के दौरान भूपालपल्ली से पेद्दापल्ली के रास्ते में सांसद राहुल गांधी ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीआरएस और राज्य के मुख्यमंत्री के चेंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा, “बीआरएस तेलंगाना विधानसभा चुनाव हारने जा रहा है. यहा राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है. 10 साल बाद भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री लोगों से दूरी बनाए हुए हैं.”कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केसीआर पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, तेलंगाना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. राज्य में सारा नियंत्रण सिर्फ एक परिवार के पास है. राज्य में सारा नियंत्रण सिर्फ एक परिवार के पास है. तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये आपकी जेब से चोरी किए गए हैं. इससे यहां के किसानों, मजदूरों का नहीं, बल्कि ठेकेदारों और इनके परिवार का फायदा हुआ है।