रायबरेली सीट से नामांकन करने के लिए दिल्ली से रवाना हुए राहुल गांधी,सोनिया गांधी समेत सभी बड़े नेता रोड शो में होंगे शामिल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में राहुल के आवास से रायबरेली के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी आज रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे. प्रियंका गांधी भी रायबरेली पहुंचने वाली है. इस दौरान उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी नजर आ सकते हैं।रायबरेली में राहुल गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा रायबरेली के लिए निकल गए हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत भी रायबरेली पहुंच रहे हैं. कांग्रेस एक भव्य रोड शो भी करने वाली है।
Comments