रायबरेली सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर बोले गिरिराज सिंह-गांधी परिवार जहां से हारता है वहां दोबारा नहीं जाता

 रायबरेली सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर बोले गिरिराज सिंह-गांधी परिवार जहां से हारता है वहां दोबारा नहीं जाता
Sharing Is Caring:

रायबरेली लोकसभा सीट से अब तस्वीर साफ हो गई कि यहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने इसकी घोषणा कर दी है. यह सीट पहले सोनिया गांधी के पास थी. अब जब यह तय हुआ है कि इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. बीजेपी के कद्दावर नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार (03 मई) को दो टूक में निशाना साधा है.रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता है. जिस तरह राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी. इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे.गिरिराज सिंह इतने पर ही नहीं रुके. गिरिराज सिंह मुगल सल्तनत को याद किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह बहादुर शाह जफर मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है. बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान सवालों के जवाब में उन्होंने यह सारी बातें कही हैं.बता दें कि रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगा. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर करीब 12:15 बजे वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. रायबरेली के साथ अमेठी भी हॉट सीट है. इस सीट से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को पार्टी ने मैदान में उतारा है. इन सीटों पर 20 मई को चुनाव होना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post