राहुल गांधी को खुद नहीं मालूम कि वे क्या करने वाले है:सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “राहुल गांधी को खुद मालूम नहीं है कि वे क्या करने वाले हैं. 2004 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार अच्छी खासी चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया इनकी सरकार चली गई और 115 सांसद रह गए. 2019 में इन्हें फिर लॉन्च किया गया, उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बना दिया गया, लेकिन 115 में से सिर्फ 52 रह गए और उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ा।
Comments