कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार,बीजेपी दक्षिण भारत में साफ,उत्तर भारत में होगी हाफ

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘1994 में जो OBC आरक्षण दिया गया था, प्रधानमंत्री उसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. हमने धर्म को आधार नहीं बनाया था. आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन के मद्देनजर हमने आरक्षण दिया गया था. 1994 के बाद कर्नाटक में भाजपा के 4 मुख्यमंत्री रहे हैं. 10 साल तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी 6 साल तक प्रधानमंत्री रहे हैं और ये मुद्दा 30 साल के बाद उठा है. केंद्र की जो OBC सूची है उसमें कुछ मुसलमान जातियों को भी शामिल किया गया है और आज प्रधानमंत्री खुद उसका श्रेय ले रहे हैं. 19 अप्रैल से प्रधानमंत्री के पास एक ही मुद्दा है क्योंकि वे जानते हैं कि ‘दक्षिण भारत में साफ-उत्तर भारत में हाफ’. झूठ का जवाब वोट से ही मिलेगा।
Comments