हिमाचल को लेकर प्रधानमंत्री चिंतित है,हरसंभव करेंगे मदद: जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश जाएंगे. यहां वो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में बाढ़, बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचाकर रखी है. हिमाचल प्रदेश गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये देखकर मन बहुत दुखी है कि त्रासदी किस तरह से फैली है. प्रकृति पर कोई जोर नहीं होता है. प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. जहां तक केंद्र का सवाल है, हमारे प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री जी और रक्षा मंत्री जी भी चिंतित हैं. पहले भी मदद मिली है और आगे भी मदद मिलेगी. मैं आज मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करूंगा.
जो भी मदद की जरूरत होगी वो की जाएगी. दरअसल दुसरी तरफ आपको बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है. राज्य में भूस्खलन से कई लोगों की मौत हुई है. राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है.