प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को प्रशासन ने की जब्त,आरजेडी ने उठाई सवाल

 प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को प्रशासन ने की जब्त,आरजेडी ने उठाई सवाल
Sharing Is Caring:

70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर पिछले 5 दिनों से पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास धरना पर बैठे थे. सोमवार 6 दिसंबर को अहले सुबह पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर गांधी मैदान में चल रहे धरना खत्म करवाया. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारी उनका वैनिटी वैन जब्त कर अपने साथ ले गए हैं।प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन चर्चाओं में छाया रही. पूरे अनशन के दौरान वैनिटी वैन को लेकर खूब चर्चा हुई. विपक्ष का आरोप है कि वैनिटी वैन में पीके फ्रेश होते थे और फिर अभ्यर्थियों के साथ होने का नाटक कर रहे थे. अब पीके की महंगी वैनिटी वैन डीटीओ ने जब्त कर ली है.

1000460804

हालांकि इसे जब्त करने का कारण क्या है ये साफ नहीं हो सका है।आरजेडी अब प्रशांत किशोर के धरना को सरकार प्रायोजित धरना बता रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि जब गांधी मैदान में किसी तरीके के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है तो फिर वहां 5 दिनों तक धरना देने की इजाजत आखिर क्यों दी गई।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post