कोर्ट में पेशी के बाद प्रशांत किशोर को मिली जमानत,बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पांच दिन से कर रहे थे आमरण अनशन

जन सुराज संयोजक प्रशांंत किशोर पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद प्रशांत किशोर को पीआर बॉन्ड पर जमानत दे दी गयी है. पीके पिछले पांच दिनों से गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरन अनशन कर रहे थे. सोमवार की सुबह 4 बजे पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।जन सुराज पार्टी के इमाम गंज विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र पासवान ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का विरोध किया है.

जितेंद्र पासवान समेत 2000 हजार से अधिक कार्यकर्ता ट्रेन बस और कार से पटना के लिए रवान हुए हैं. कार्यकर्ता पुलिस की करवाई को असंवैधानिक बता रहे हैं. प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य भर में धरना प्रदर्शन होगा. जितेंद्र पासवान ने कहा कि अगर प्रशांत किशोर को रिहा नहीं किया गया तो पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन होगा, अभी पार्टी के के निर्णय का इंतेज़ार किया जा रहा।प्रशांत किशोर की गिफ्तारी के बाद जन सुराज के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ कैप्शन मेंं लिखा है मैं फिर आऊंगा।