15 जनवरी से ‘बिहार नवनिर्माण संकल्प यात्रा’ पर निकलेंगे प्रशांत किशोर,महिला वोट बैंक पर रहेगी नजर
चुनावी रणनीतिकार व जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर खरमास के बाद 15 जनवरी से बिहार में संकल्प यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य जिन महिलाओं को 10-10 हजार रुपये नीतीश सरकार ने दिए हैं, उनको 2-2 लाख रुपये दिलवाना है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस यात्रा का सीधा असर एनडीए सरकार पर पड़ सकता है. प्रशांत किशोर का मुख्य निशाना वे महिलाएं हैं, जिन्हें चुनाव से पहले सरकार ने 10-10 हजार रुपये दिए थे. पीके का दावा है कि एनडीए ने चुनाव से पहले 1.5 करोड़ महिलाओं को 2-2 लाख रुपये देने का वादा किया था. अब प्रशांत किशोर इन महिलाओं से फॉर्म भरवाकर सरकार पर इस राशि को देने के लिए दबाव बनाएंगे।’बिहार नवनिर्माण संकल्प यात्रा’ के जरिए पीके और जन सुराज की टीम बिहार के 1,18,000 वार्ड में उन महिलाओं से मिलेगी, जिनको मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये मिल चुके हैं.

पीके की नजर नीतीश के महिला वोट बैंक को साधने की है.महिलाओं से फॉर्म भरवाया जाएगा और दो लाख रुपये दिलवाने की प्रक्रिया को पीके और उनकी टीम पूरा करेगी. इसके लिए एक से डेढ़ साल तक जन सुराज पार्टी संकल्प यात्रा अभियान चलाएगी और इसका उद्देश्य हर घर तक पहुंचकर सरकार की कमियों को उजागर करना है. जन सुराज पार्टी खुद को धरातल पर मजबूत करना चाहती है और इसके लिए पार्टी ने बीजेपी के तर्ज पर संगठन को मजबूत करने का फैसला लिया है.जन सुराज पार्टी की ओर से चरणबद्ध योजना तैयार की गई है. प्रशांत किशोर के देखरेख में योजना को मूर्त रूप दिया जाना है. जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में संगठन को ताकत दिया है, उसी तर्ज पर जन सुराज भी पार्टी को निचले स्तर तक ले जाना चाहती है।आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने जो कमेटी गठित की थी, वह नॉमिनेशंस के जरिए हुआ था. लेकिन अब प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है. प्रशांत किशोर का मानना है कि नॉमिनेशन के जरिए जो कमेटी गठित हुई थी,उसकी अकाउंटेबिलिटी नहीं थी और कार्यकर्ता भी उन्हें अधिक महत्व नहीं देते थे.जिसके चलते चुनाव के जरिए कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है. प्रशांत किशोर जब जिलों का दौरा करेंगे तो वह सिलेक्टेड के वजह इलेक्टेड पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर का बिहार दौरा जारी रहेगा. इलेक्टेड नेताओं से मिलकर प्रशांत किशोर उन्हें भविष्य की सियासत के गुर सिखाएंगे. प्रशांत किशोर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी कैसे और मजबूत हो.मनोज भारती ने कहा कि हम बूथ स्तर पर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. जब हमारी पहुंच निचले स्तर तक होगी तो हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव के दौरान एनडीए ने जिन योजनाओं की शुरुआत की थी उसका लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना अगर निचले स्तर तक नहीं पहुंच पा रही है तो ऐसी स्थिति में पार्टी का आंदोलन होगा और सरकार को बेनकाब किया जाएगा।पीके की यात्रा के अगल दिन यानी कि 16 जनवरी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा की शुरुआत होगी. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से सात निश्चय 2 और हाल में घोषित सात निश्चय योजना 3 के कार्यों की जमीनी समीक्षा करना है. सीएम जिलों में जाकर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. साथ ही नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
