पूजा हेगड़े-ऋतिक के साथ बॉलीवुड में की थी डेब्यू अब सलमान खान संग करेंगी रोमांस

इन दिनों सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की पूरी स्टारकास्ट खूब सुर्खियों में चल रही हैं. ईद पर 21 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म में सलमान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली है. पूजा आज के समय में साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक एक जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं।पूजा ने साल 2012 में तमिल फिल्म मुगामूदी से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने और भी कई फिल्में की और फिर साल 2016 में उन्हें पहली बॉलीवुड फिल्म मिली. उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो में काम किया. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.बीते साल पूजा रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी नजर आईं और अब सलमान की हीरोइन बन परदे पर जलवा बिखेंरेगी. पूजो को एक्टिंग के दुनिया में कदम रखे 11 सालों का समय हो चुका है. और इन सालों में उन्होंने नाम के साथ-साथ दौलत भी खूब कमाई है.वही आपकों मालूम हो कि पूजा हेगड़े एक फिल्म के लिए वो 3 से 4 करोड़ रुपये की एक मोटी फीस चार्ज करती हैं.
वहीं फिल्मों के लिए अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट भी उनके कमाई का एक जरिया है. वो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं कुल मिलाकर वो महीने भर में तकरीबन 50 लाख रुपये की कमाई कर लेती है. उनकी नेटवर्थ 51 करोड़ के आसपास बताई जाती है.