DMCH में हुई डॉक्टरों की शराब पार्टी पर बिहार की सियासत हुई गर्म,भाजपा और मांझी ने नीतीश सरकार को किया बेनकाब

 DMCH में हुई डॉक्टरों की शराब पार्टी पर बिहार की सियासत हुई गर्म,भाजपा और मांझी ने नीतीश सरकार को किया बेनकाब
Sharing Is Caring:

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कई बार अपने बयानों में कहा है कि बिहार सरकार को शराब शुरू कर देना चाहिए। मांझी ने ये भी कहा था कि बिहार के बड़े-बड़े लोग और बड़े अधिकारी रोजाना शराब पीते हैं। मांझी के बयान को लेकर सत्ता पक्ष हमलावर भी हुआ था। अब ऐसा लग रहा है कि जीतन राम मांझी की बात पूरी तरह सही है। दरभंगा के डीएमसीएच में जिस तरह से शराब पार्टी चल रही थी। उसे लेकर अब सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार में शराबबंदी है। बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह फेल है। इसे लेकर पूर्व में भी प्रशांत किशोर सहित अन्य नेताओं ने बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए थे। अब दोबारा नीतीश सरकार इस मामले पर घिरती दिख रही है। प्रशांत किशोर ने तो एनसीआरबी के आंकड़े को देते हुए यहां तक बता दिया था कि बिहार में सबसे ज्यादा जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है।

IMG 20231217 WA0039

बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है।हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरू किया है। सदर डीएसपी अवकाश कुमार की ओर से छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस से तीन बोतल शराब भी बरामद किया है। वीडियो में दिख रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। पुलिस पूरे परिसर की तलाश में जुटी हुई है। उधर, इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी की ओर से नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार में शराब का कारोबार हो रहा है। लोग शराब पीकर मर रहे हैं। शराब माफिया सक्रिय हैं। नीतीश कुमार सिर्फ अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। शराब नीति में कई खामी है। इसे दूर करना होगा। उधर, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार में शराब पार्टी चल रही है। चारों तरफ शराब मिल रही है। होम डिलीवरी जारी है। नीतीश सरकार के अधिकारियों के संरक्षण में शराब की बिक्री हो रही है। शराबबंदी के बाद इससे कमाई करने वाले बड़े-बड़े माफिया बिहार में खड़े हो गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post