हिरोशिमा पीस मेमोरियल से हुई PM मोदी के तीसरे दिन की शुरुआत,ऋषि सुनक के साथ हुई मीटिंग

 हिरोशिमा पीस मेमोरियल से हुई PM मोदी के तीसरे दिन की शुरुआत,ऋषि सुनक के साथ हुई मीटिंग
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान यात्रा पर हैं. उनके दौरे का आज तीसरा दिन है. एक दिन पहले पीएम मोदी ने कई बैठकों में हिस्सा लिया. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस मीटिंग में भारत के NSA अजीत डोभाल भी शामिल रहे. आज पीएम मोदी सहित जी 7 के अन्य लीडरों ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पहुंचे. यहां पर सभी नेताओं ने परमाणु हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी नेता पीस मेमोरियल म्यूजियम भी गए.कूटनीतिक लिहाज से पीएम मोदी की ये यात्रा काफी अहम मानी जा रही है.g7 summit in japan what is indias agenda that pm modi will represent in hiroshima पीएम ने क्लाइमेट चेंज, एनवायरमेंट सिक्योरिटी और ऊर्जा सुरक्षा को सबसे बड़ी चुनौती बताया. जब से रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है तब से यूरोप ऊर्जा संकट से जूझ रहा है. पीएम ने कहा था कि हम लोग एक बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़े हैं. धरती की पुकार सुननी होगी. हमें अपने आपको इसके अनुरूप ढालना होगा. पीएम मोदी आज ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.पीएम मोदी आज सबसे पहले पीस मेमोरियल म्यूजियम पहुंचे.narendramodi pti यहां वो काफी वक्त तक प्रदर्शनी में रखे सामानों, लेखों को देखते रहे. उन्होंने विजिटर बुक पर साइन भी किए. उन्होंने हिरोशिमा न्यूक्लियर अटैक में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद पूरी दुनिया की कूटनीतिक परिस्थितियां बदल गई हैं. ऐसे वक्त पर जी-7 की ये मीटिंग काफी अहम है. भारत इस साल जी-20 की भी अध्यक्षता कर रहा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post