ब्रिक्स समिट में हुई पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात,सीमा विवाद पर हुई अहम चर्चा?

 ब्रिक्स समिट में हुई पीएम मोदी-जिनपिंग की मुलाकात,सीमा विवाद पर हुई अहम चर्चा?
Sharing Is Caring:

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे ब्रिक्स समिट में गुरुवार को एक अहम वाक्या हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच यहां पर मुलाकात हुई, दोनों नेता मंच पर जाते हुए लगातार बातचीत कर रहे थे. साल 2020 के बाद से ही भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है, इसी की वजह से बॉर्डर पर तनाव चल रहा है और इस बीच दोनों नेताओं की यह मुलाकात अहम हो जाती है.xi jinping वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को व्यापार और निवेश मंत्रियों की जी-20 बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएसएमई 60 से 70 प्रतिशत रोजगार के लिए जिम्मेदार है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 प्रतिशत का योगदान देता है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमें उचित मूल्य खोज, शिकायत निवारण तंत्र में उपभोक्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने की जरूरत है। pm modi and xi jinping 1524901465वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम वैश्विक आशावाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास देखते हैं। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि भारत को खुलेपन और अवसरों के संयोजन के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि हमने प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाई है, पारदर्शिता बढ़ाई है, डिजिटलीकरण का विस्तार किया है और नवाचार को बढ़ावा दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post