जातिगत जनगणना पर बोले पीके-बिहार की जनता जातपात से ऊपर हीं नहीं उठ पा रही है तो विकास क्या होगा

 जातिगत जनगणना पर बोले पीके-बिहार की जनता जातपात से ऊपर हीं नहीं उठ पा रही है तो विकास क्या होगा
Sharing Is Caring:

प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार मौकापरस्त बताते हुआ कहा कि उनका कोई पता नहीं है कि वह कब किसके साथ हो जाएं। उन्होंने कहा कि वह आज लालटेन पकड़कर लटके हैं और कब उछलकर बीजेपी के कमल के फूल पर जाकर बैठ जाएंगे।

IMG 20231003 WA0007

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में दो ही पार्टी हैं, जिसमें एक बीजेपी है और दूसरी लाल यादव की लालटेन है। नीतीश कुमार का तो पता नहीं वह कब तक लालटेन पड़कर लटके हैं और कब उछलकर कमल के फूल पर जा बैठेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में लोग चुनाव के समय सिर्फ जात और धर्म के नाम पर वोट करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चाहे वह कितना भी बड़ा चोर और अपराधी क्यों ना हो लोग अपने जाट वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे हैं और फिर बाद में बिहार के शिक्षा सड़क और विकास की बदहाली का रोना रोते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post