सत्ता का दुरुपयोग करने वाले लोग असली राष्ट्र विरोधी-केंद्र पर बरसीं सोनिया गांधी

कांग्रेस नेता एवं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सोनिया ने इस बार भारत रत्न बाबासाहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि संविधान को बचाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.सोनिया गांधी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, असली ‘राष्ट्र विरोधी’ वे लोग हैं जो धर्म, जाति, लिंग और भाषा के आधार पर भारतीयों को एक-दूसरे के खिलाफ बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोग इसके लिए अपनी ताकत गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.वही बता दें कि विपक्ष लगातार जांच एजेंसी पर सवाल खड़ा कर रही है।इसके साथ ही सभी विपक्षी दल एकजुट होकर जांच एजेंसी और केंद्र सरकार का गलत दुरुपयोग का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट को दिया है।हालांकि उसके बाद आपको बतातें चले कि आगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर द टेलीग्राफ में लिखे अपने लेख के जरिए सरकार पर हमला बोला है.
हालांकि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख ने शुक्रवार को अपने लेख के जरिए सरकार का जिक्र किए बगैर कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है और कई संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है.सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि आज की मौजूदा सरकार अपनी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. वह संविधान को नष्ट करने की कोशिश में है. सरकार स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता जैसी बुनियादों चीजों को कमजोर करने में लगी है.