दिल्ली के लोगों को सांस लेने में होने लगी दिक्कतें,प्रदूषित हवा ने कई लोगों की बिगाड़ी तबियत

 दिल्ली के लोगों को सांस लेने में होने लगी दिक्कतें,प्रदूषित हवा ने कई लोगों की बिगाड़ी तबियत
Sharing Is Caring:

खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में दिक्कतें, इनदिनों दिल्ली के लोग इन गंभीर हालातों से गुजर रहे हैं. इसकी बड़ी वजह है राजधानी की हवा का बिगड़ना. दशहरे के दिन से दिल्ली की हवा का बेहद खराब श्रेणी के दौर से गुजर रही है. हालात सामान्य होने की जगह लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बुधवार की सुबह से धुंध छाई हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंच गई है. सफर इंडिया के अनुसार AQI 349 पर है. मंगलवार शाम में दिल्ली का औसत एक्यूआई 327 दर्ज किया गया।दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका सबसे प्रदूषित बना हुआ है. आंनद विहार इलाके का भी हाल काफी खराब है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के 26 इलाकों में हवा बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. इस सप्ताह हवा का स्तर ऐसा ही गंभीर बने रहने की आशंका है. वहीं, दिल्ली का मौसम शुष्क बना रहेगा. धुंध के साथ दोपहर में धूप निकलेगी. दिल्ली-एनसीआर के लोगों का गर्मी पीछा नहीं छोड़ रही है।

1000414199

राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में पल-पल बदल रहे मौसम से लोग परेशान हो गए हैं।दिल्ली में हवा में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार की सुबह धुंध छाई हुई है. राजधानी के कई इलाकों में सुबह में AQI 400 के पार चला गया है. इन इलाकों में जहांगीरपुरी, मुंडका, वजीरपुर, रोहिणी, आनंद विहार, आईटीआई, द्वारका, पंजाबी बाग, सोनिया विहार, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, डीआईटीई ओखला, आरके पुरम, आईटीआई शाहदरा और नई दिल्ली अमेरिका दूतावास शामिल है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post