सीट बंटवारे पर बोले पवार,कहा-जहां-जहां जो जीता है वहां-वहां उनके उमीदवार लड़ेंगे,कांग्रेस में ज्यादा सीटें जीतने की है क्षमता

 सीट बंटवारे पर बोले पवार,कहा-जहां-जहां जो जीता है वहां-वहां उनके उमीदवार लड़ेंगे,कांग्रेस में ज्यादा सीटें जीतने की है क्षमता
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस के समर्थन में आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ज्यादा सीटें जीतने की क्षमता है. लोकसभा में उसके पास ज्यादा सीटें हैं. पवार का ये बयान ऐसे समय आया है जब इंडिया गठबंधन के नेता सीट समझौते पर मंथन कर रहे हैं.शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि, फिलहाल लोकसभा में कांग्रेस की सबसे ज्यादा सीट है. कांग्रेस पार्टी में ज्यादा लोकसभा सीट जितने की क्षमता है. महाराष्ट्र में 5 से 6 लोकसभा की सीट ऐसी है, जिसपर चर्चा करनी पड़ेगी. महाराष्ट्र के इस दिग्गज नेता ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर फॉर्मूला साफ है. जहां-जहां जो जीता है वहां-वहां उनके उमीदवार लड़ेंगे. उसके बाद जहां-जहां उमीदवार हारे हैं लेकिन जिसका वोट परसेंटेज ज्यादा होगा वह उमीदवार उस सीट का दावेदार होगा.बता दें कि आगामी आम चुनावों के लिए महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए महाराष्ट्र के गठबंधन MVA की 14 और 15 जनवरी को दिल्ली में बैठक होने वाली है. एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की बातचीत नेताओं के अलग-अलग बयानों के कारण परेशानी में पड़ गई है, जिसमें सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने 23 सीटों पर दावा किया है. एनसीपी नेता और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पिछले हफ्ते कहा था कि पार्टियों के बीच बातचीत तय हो गई है और आधिकारिक घोषणा अगले 8 से 10 दिनों में होगी.पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को बयानबाजी पर सेना (यूबीटी) को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी ऐसा कर सकती है. कांग्रेस ने पहले ही महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों के लिए समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले पहले ही कह चुके हैं कि सीटों का बंटवारा जीतने की क्षमता के आधार पर होना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post